मेघ रूपी मेहमान के आने से वातावरण में क्या परिवर्तन हुए?

मेघरूपी मेहमान के गांव में प्रवेश करने से वहाँ के वातावरण में निम्न परिवर्तन आते हैं| मेघ के आने से हवारुपी किशोरियां दौड़-दौड़ कर मेहमान के आने की सूचना घर में देने को दौडती हैं। गांव के पेड़ रुपी पुरुष आपस में बातें कर मेहमान के गांव में आने की चर्चा करने लगे। गांव की नदी रुपी विवाहित महिलाएं ठिठक कर कनखियों से मेहमान को निहारने लगीं हैं और इस मेहमान को देखकर अपना घूंघट सरकाने लगीं। घर का तालाब रूपी कोई सदस्य मेहमान को आया जानकर उसके स्वागत में जल प्रस्तुत करने लगा है। घर के अंदर मेहमान की लता रूपी पत्नी थोड़ा सकुचा जाती है और घर में उपर क्षितिज रूपी अटारी पर बूंद रूपी प्रेमाअश्रु में खुशी का प्रकाश फैल जाता है।


5